उत्तराखंड के 7 जिलों में आज आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम काै मिजाज बदला हुआ है। प्रदेशभर के ज्यादातर इलाकों में आज बादल छाए हुए हैं। वहीं राजधानी देहरादून में सुबह से बादलों की आख मिचोली जारी है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत सात जिलों के कुछ इलाकों में तेज गर्जन और आंधी के साथ ओलावृष्टि होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ झोंकेदार हवाओं व ओलावृष्टि होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में भी कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं।

इससे पहले बीते शनिवार को अचानक बदले मौसम के चलते आई आंधी से पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। साथ ही कई जगहों पर जलभराव होने व पेड़ गिरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।

पिछला लेख UKPSC ने इन भर्ती परीक्षाओं का Calendar किया जारी, देखें पूरा शेड्यूल
अगला लेख Uttarakhand Board Result 2024: कल घोषित होंगे उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे,...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook